Sad dard shayari in hindi
IQ जुदाई भी हमें प्यार करती है,
तेरी याद बहुत बेकरार करती है,
वह दिन जो तेरे साथ गुज़ारे थे,
नज़रें तलाश उनको बार-बार करती है !!
तेरी याद बहुत बेकरार करती है,
वह दिन जो तेरे साथ गुज़ारे थे,
नज़रें तलाश उनको बार-बार करती है !!
************************
अनजाने में यूँ ही हम दिल गँवा बैठे,
इस प्यार में कैसे धोखा खा बैठे,
उनसे क्या गिला करें, भूल तो हमारी थी,
जो बिना दिल वालों से ही दिल लगा बैठे !!
इस प्यार में कैसे धोखा खा बैठे,
उनसे क्या गिला करें, भूल तो हमारी थी,
जो बिना दिल वालों से ही दिल लगा बैठे !!
************************
दर्द से अब हम खेलना सीख गए,
हम बेवफाई के साथ जीना सीख गए,
क्या बताएं किस कदर दिल टूटा है मेरा,
मौत से पहले, कफ़न ओढ़ कर सोना सीख गए !!
हम बेवफाई के साथ जीना सीख गए,
क्या बताएं किस कदर दिल टूटा है मेरा,
मौत से पहले, कफ़न ओढ़ कर सोना सीख गए !!
************************
प्यार करने का हुनर हमें नहीं आता,
इसलिए प्यार की बाज़ी हम हार गये,
हमारी ज़िंदगी से उन्हें बहुत प्यार था,
शायद इसलिए वो हमें ज़िंदा ही मार गए !!
इसलिए प्यार की बाज़ी हम हार गये,
हमारी ज़िंदगी से उन्हें बहुत प्यार था,
शायद इसलिए वो हमें ज़िंदा ही मार गए !!
************************
ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया,
जाने क्यों आज तेरे नाम पे रोना आया,
यूँ तो हर बात शाम उम्मीदों में गुज़र जाती है,
आज कुछ बात है जो शाम पे रोना आया !!
जाने क्यों आज तेरे नाम पे रोना आया,
यूँ तो हर बात शाम उम्मीदों में गुज़र जाती है,
आज कुछ बात है जो शाम पे रोना आया !!
************************
जिंदगी की हक़ीकत सिर्फ इतनी होती है,
जब जागता है इंसान तो किस्मत सोती है,
इंसान जिस पर अपना हक़ खुद से ज्यादा समझता है,
वो अमानत अक्सर किसी और की होती है !!
जब जागता है इंसान तो किस्मत सोती है,
इंसान जिस पर अपना हक़ खुद से ज्यादा समझता है,
वो अमानत अक्सर किसी और की होती है !!
************************
You are reading very sad quotes dard shayari Hindi SMS हिन्दी सैड शायरी सैड स्टेटस broken heart love SMS Hindi sad emotional shayari 2 line shayari in English
You are reading very sad quotes dard shayari Hindi SMS हिन्दी सैड शायरी सैड स्टेटस broken heart love SMS Hindi sad emotional shayari 2 line shayari in English
****************************
मैं खुश्बू हूँ हवाओं में बिखर जाऊंगा,
अफ़सोस तुम्हें होगा मुझे सताओगे अगर,
मेरा क्या जितना भी जलाओगे उतना ही निखर जाऊंगा !!
अफ़सोस तुम्हें होगा मुझे सताओगे अगर,
मेरा क्या जितना भी जलाओगे उतना ही निखर जाऊंगा !!
************************
अभी सूरज नहीं डूबा ज़रा सी शाम होने दो,
मैं खुद लौट जाउंगा मुझे नाकाम होने दो,
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूँढ़ते हो क्यों,
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले नाम होने दो !!
मैं खुद लौट जाउंगा मुझे नाकाम होने दो,
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूँढ़ते हो क्यों,
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले नाम होने दो !!
************************
इस दिल की दास्ताँ भी बड़ी अजीब होती है,
बड़ी मुस्किल से इसे ख़ुशी नसीब होती है,
किसी के पास आने पर ख़ुशी हो न हो,
पर दूर जाने पर बड़ी तकलीफ होती है !!
बड़ी मुस्किल से इसे ख़ुशी नसीब होती है,
किसी के पास आने पर ख़ुशी हो न हो,
पर दूर जाने पर बड़ी तकलीफ होती है !!
************************
उसकी याद में हम बरसो रोते रहे,
बेवफ़ा वो निकले बदनाम हम होते रहे,
प्यार में मदहोशी का आलम तो देखिये,
धूल चेहरे पे थी और हम आईना साफ़ करते रहे !!
बेवफ़ा वो निकले बदनाम हम होते रहे,
प्यार में मदहोशी का आलम तो देखिये,
धूल चेहरे पे थी और हम आईना साफ़ करते रहे !!
************************
एक दिन जब हुआ प्यार का अहसास उन्हे,
वो सारा दिन आकर हमारे पास रोते रहे,
और हम भी इतने खुद गर्ज़ निकले यारों की,
आँखे बंद कर के कफ़न में सोते रहे !!
वो सारा दिन आकर हमारे पास रोते रहे,
और हम भी इतने खुद गर्ज़ निकले यारों की,
आँखे बंद कर के कफ़न में सोते रहे !!
************************
कभी कभी मोहब्बत में वादे टूट जाते है,
इश्क़ के कच्चे धागे टूट जाते है,
झूठ बोलता होगा कभी चाँद भी,
इसलिए तो रुठकर तारे टूट जाते है !!
इश्क़ के कच्चे धागे टूट जाते है,
झूठ बोलता होगा कभी चाँद भी,
इसलिए तो रुठकर तारे टूट जाते है !!
************************
काश उसे चाहने का अरमान ना होता,
मैं होश में रहते हुए अनजान ना होता,
ना प्यार होता किसी पत्थर दिल से हमको,
या फिर कोई पत्थर दिल इंसान ना होता !!
मैं होश में रहते हुए अनजान ना होता,
ना प्यार होता किसी पत्थर दिल से हमको,
या फिर कोई पत्थर दिल इंसान ना होता !!
************************
काश यह जालिम जुदाई न होती,
ऐ खुदा तूने यह चीज़ बनायी न होती,
न हम उनसे मिलते न प्यार होता,
ज़िन्दगी जो अपनी थी वो परायी न होती !!
ऐ खुदा तूने यह चीज़ बनायी न होती,
न हम उनसे मिलते न प्यार होता,
ज़िन्दगी जो अपनी थी वो परायी न होती !!
************************
खुद से भी ज्यादा उन्हें प्यार किया करते थे,
उनकी ही याद में दिन रात जिया करते थे,
गुज़रा नहीं जाता अब उन राहों से,
जहाँ रुक कर हम उनका इंतज़ार किया करते थे !!
उनकी ही याद में दिन रात जिया करते थे,
गुज़रा नहीं जाता अब उन राहों से,
जहाँ रुक कर हम उनका इंतज़ार किया करते थे !!
************************
खून बनकर मुनासिब नहीं दिल बहे,
दिल नहीं मानता कौन दिल से कहे,
तेरी दुनिया में आये बहुत दिन रहे,
सुख ये पाया की हमने बहुत दुःख सहे !!
दिल नहीं मानता कौन दिल से कहे,
तेरी दुनिया में आये बहुत दिन रहे,
सुख ये पाया की हमने बहुत दुःख सहे !!
************************
ग़म के दरियाओं से मिलकर बना है यह सागर,
आप क्यों इसमें समाने की कोशिश करते हो,
कुछ नहीं है और इस जीवन में दर्द के सिवा,
आप क्यों इस ज़िंदगी में आने की कोशिश करते हो !!
आप क्यों इसमें समाने की कोशिश करते हो,
कुछ नहीं है और इस जीवन में दर्द के सिवा,
आप क्यों इस ज़िंदगी में आने की कोशिश करते हो !!
************************
गुलाब तो टूट कर बिखर जाता है,
पर खुशबु हवा में बरकरार रहती है,
जाने वाले तो छोड़ के चले जाते है,
पर एहसास तो दिलों में बरकरार रहते है !!
पर खुशबु हवा में बरकरार रहती है,
जाने वाले तो छोड़ के चले जाते है,
पर एहसास तो दिलों में बरकरार रहते है !!
************************
चाहत की राह में बिखरे अरमान बहुत है,
हम उसकी याद में परेशान बहुत है,
वो हर बार दिल तोड़ता है यह कह कर,
मेरी उम्मीदों की दुनियाँ में अभी मुकाम बहुत है !!
हम उसकी याद में परेशान बहुत है,
वो हर बार दिल तोड़ता है यह कह कर,
मेरी उम्मीदों की दुनियाँ में अभी मुकाम बहुत है !!
************************
ज़रा सी ज़िंदगी है, अरमान बहुत है,
हमदर्द नहीं कोई, इंसान बहुत है,
दिल के दर्द सुनाएं तो किसको,
जो दिल के करीब है, वो अनजान बहुत है !!
हमदर्द नहीं कोई, इंसान बहुत है,
दिल के दर्द सुनाएं तो किसको,
जो दिल के करीब है, वो अनजान बहुत है !!
************************
ज़रूरी नहीं की जीने का कोई सहारा हो,
ज़रूरी नहीं की जिसके हम हो वो भी हमारा हो,
कुछ कश्तियाँ डूब जाया करती है,
ज़रूरी नहीं की हर कश्ती के नसीब में किनारा हो !!
ज़रूरी नहीं की जिसके हम हो वो भी हमारा हो,
कुछ कश्तियाँ डूब जाया करती है,
ज़रूरी नहीं की हर कश्ती के नसीब में किनारा हो !!
************************
तुम्हारा दुःख हम सह नहीं सकते,
भरी महफ़िल में कुछ कह नहीं सकते,
हमारे गिरते हुए आँसुओं को पढ़ कर देखो,
वो भी कहते हैं की हम आपके बिन रह नहीं सकते !!
भरी महफ़िल में कुछ कह नहीं सकते,
हमारे गिरते हुए आँसुओं को पढ़ कर देखो,
वो भी कहते हैं की हम आपके बिन रह नहीं सकते !!
************************
तेरे इश्क़ में सब कुछ लुटा बैठा,
मैं तो ज़िंदगी भी अपनी गँवा बैठा,
अब जीने की तमन्ना न रही बाकी,
सारे अरमान मैं अपने दफना बैठा !!
मैं तो ज़िंदगी भी अपनी गँवा बैठा,
अब जीने की तमन्ना न रही बाकी,
सारे अरमान मैं अपने दफना बैठा !!
************************
दर्द कितने है यह बता नहीं सकता,
ज़ख़्म है कितने यह भी दिखा नहीं सकता,
आँखों से समझ सको तो समझ लो,
आँसू गिरे है कितने यह गिना नहीं सकता !!
ज़ख़्म है कितने यह भी दिखा नहीं सकता,
आँखों से समझ सको तो समझ लो,
आँसू गिरे है कितने यह गिना नहीं सकता !!
************************
दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,
और वो कहते है इस तरह प्यार नहीं होता !!
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,
और वो कहते है इस तरह प्यार नहीं होता !!
************************
दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,
और वो कहते है इस तरह प्यार नहीं होता !!
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,
और वो कहते है इस तरह प्यार नहीं होता !!
0 comments:
Post a Comment